गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians match 14th
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (19:57 IST)

IPL 2024 : मुंबई को घरेलु मैदान में पहली जीत की उम्मीद, हार्दिक पंड्या को नेगेटिविटी को करना होगा साइड

RR vs MI
IPL 2024, MI vs RR Match : IPL का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा जो मुंबई की टीम का घरेलु मैदान है।
 
मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Panyda) की कप्तानी में टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है, पहला मैच वे अपनी पुरानी टीम Gujarat Titans के खिलाफ हारे थे और दूसरा Sunrisers Hyderabad के खिलाफ।
इस मैच में मुंबई के फैन्स उम्मीद करेंगे कि हार्दिक की कप्तान में मुंबई को पहली जीत मिले क्योंकि यह वो टीम है जो पहले मैच नहीं जीतकर भी मजबूत वापसी करना जानती है।
 
अब तक दोनों स्टेडियम में हार्दिक को आलोचना का सामना करना पड़ा, हूटिंग की गई लेकिन उन्हें नकारात्मक चीज़ों को साइड कर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देकर इस टीम को जीत दिलानी होगी।
 

ये भी पढ़ें
RCB vs LSG बैंगलूरू के सामने होगी लखनवी नवाबों की कड़ी चुनौती