गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian hockey team leaves for Australia to play five test series to prepare for Olympics
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (15:47 IST)

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक की तैयारी के लिए खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज

Hockey India : Harmanpreet Singh की कप्तानी वाली टीम सोमवार की रात रवाना हुई

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक की तैयारी के लिए खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज - Indian hockey team leaves for Australia to play five test series to prepare for Olympics
Indian hockey team :  भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की तैयारी के लिए छह अप्रैल से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई।


 
हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की कप्तानी वाली टीम सोमवार की रात रवाना हुई। भारतीय टीम ने हाल ही में भुवनेश्वर में  FIH Pro League के चार में से तीन मैच जीते थे।
 
छह अप्रैल को पहले मैच के बाद सात, 10, 12 और 13 अप्रैल को मैच होने हैं।
 
हरमनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा ,‘‘ इस दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहली अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलेगा और सुधार का मौका भी मिलेगा।’’
 
उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा ,‘‘ हम अपने कौशल और रणनीति को निखाारने के लिये एक टीम के रूप में काफी मेहनत कर रहे हैं । हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है । हमें यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा होगा।’’ (भाषा)
 
भारतीय टीम :
 
गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा
 
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह ( कप्तान ), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित, आमिर अली
 
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह
 
फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी, अराइजीत सिंह हुंडल। 
ये भी पढ़ें
T20 World Cup से अपना नाम वापस लिया बेन स्टोक्स ने, खेलेंगे सिर्फ टेस्ट