सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India and West Indies Test series, Virat Kohli, second match
Written By
Last Modified: किंगस्टन , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (00:19 IST)

गेंदबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा : विराट कोहली

गेंदबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा : विराट कोहली - India and West Indies Test series, Virat Kohli, second match
किंगस्टन। भारत पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरा था लेकिन वे आखिरी दिन वेस्टइंडीज के आखिरी छह विकेट निकालने में नाकाम रहे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए। 
भारत को आखिरी दिन 98 ओवर के अंदर छह विकेट लेने थे लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया। कोहली ने मैच के बाद कहा, यह कड़ी परीक्षा वाला दिन था। टेस्ट क्रिकेट इसी के लिए जाना जाता है। 
बारिश के कारण चौथे दिन अधिकतर समय खेल नहीं हो पाया। लेकिन यह बहाना नहीं है। वेस्टइंडीज ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे उसे श्रेय जाता है। जब आपने टेस्ट मैच गंवाया हो और दूसरे मैच में पीछे चल रहे हों तब मैच बचाने के लिए  विशेष प्रयास करने पड़ते हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए। हमने कुछ मौके बनाए  लेकिन उनका फायदा नहीं मिला। पहले चार दिन विकेट काफी सक्रिय था। गेंद का कठोर होना एक कारक था। इस तरह की पिचों पर जब गेंद बहुत कठोर नहीं हो तब 25-30 ओवर बाद ही खेल नीरस बन जाता है। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने चाय के विश्राम के बाद भी जिस तरह से प्रयास किए उससे मैं खुश हूं। हर किसी ने आखिर तक प्रयास किए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका 281 रन पर सिमटा, ऑस्ट्रेलिया ने भी गंवाए ओपनर