रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Afghanistan Test matches
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जून 2018 (00:01 IST)

पिछले 115 वर्षों के टेस्ट इतिहास में 1 दिन में गिरे सबसे ज्यादा 24 विकेट

पिछले 115 वर्षों के टेस्ट इतिहास में 1 दिन में गिरे सबसे ज्यादा 24 विकेट - India Afghanistan Test matches
बेंगलुरु। भारत और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में 24 विकेट गिरे और पिछले 115 वर्षों में 1 दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया।
 
 
दूसरे दिन के खेल में भारत के पहली पारी के बचे 4 विकेट गिरे जबकि अफगानिस्तान की दोनों पारियां सिमट गईं और भारत ने यह मुकाबला पारी और 262 रनों से जीत लिया। अफगानिस्तान इस तरह 1 दिन में 2 बार आउट होने वाली तीसरी टीम बन गई।
 
भारत 1953 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 1 दिन में 2 बार आउट हुआ था। जिम्बाब्वे की टीम 2005 और 2012 में 2 बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा परिणाम झेल चुकी है। भारत ने पहली बार 2 दिन में टेस्ट मैच जीता जबकि क्रिकेट इतिहास में 2 दिन के अंदर मैच समाप्त होने का यह 21वां मौका है। (वार्ता)