मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shivani Pawar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जून 2018 (20:44 IST)

भारतीय जूनियर एशियन कुश्ती टीम में मध्यप्रदेश की शिवानी पवार का चयन

भारतीय जूनियर एशियन कुश्ती टीम में मध्यप्रदेश की शिवानी पवार का चयन - Shivani Pawar
लखनऊ। मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली पहलवान शिवानी पवार का चयन भारतीय जूनियर एशियन कुश्ती टीम के 50 किलोग्राम भार समूह में हुआ है। 13 व 14 जून सिलेक्शन ट्रॉयल साईं सेंटर लखनऊ में हुए थे। भारतीय जूनियर टीम 17 से 22 जुलाई तक दिल्ली में होने वाली जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
 
 
चयन प्रक्रिया के दौरान शिवानी ने हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान कुमारी सोनिया, कुमारी अंजू व कुमारी मनीषा तीनों को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए टीम में जगह बनाई। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा जूनियर का इंडिया कैंप पिछले डेढ़ महीने से साईं सेंटर लखनऊ में लगा हुआ है और आगे भी कैंप लगा रहेगा जिसमें देश की जूनियर पहलवान गहन प्रशिक्षण प्राप्त करती रहेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि शिवानी पवार इसके पूर्व भी इस्तांबुल (तुर्की) में आयोजित विश्व स्कूल खेलों में देश के लिए रजत पदक जीत चुकी हैं। गत वर्ष भी मध्यप्रदेश कुश्ती अकादमी की पहलवान बेटी शिवानी पवार ने रोहतक हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।
मध्यप्रदेश के ग्राम उमरेठ जैसे छोटे से गांव की पहलवान शिवानी एक किसान परिवार की लड़की है। शिवानी के मामा रवि पवार कोयला खदान कर्मचारी हैं। कुश्ती में आगे बढ़ाने के लिए वे उसकी मदद करते हैं। साधारण आर्थिक परिवार की शिवानी अपनी मेहनत के बल पर कुश्ती टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है। पुरानी दकियानूसी सोच व बंदिशें तोड़कर बनीं देश की पहली मुस्लिम महिला कुश्ती कोच फातिमा बानो (भोपाल) की शिष्या हैं शिवानी पवार। 
 
शिवानी रोजाना 8 घंटे कुश्ती ट्रेनिंग मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित कोच फातिमा बानो से लेती हैं। शिवानी ने इस जीत को अपनी कोच को समर्पित किया है। 
शिवानी की इस सफलता के लिए मध्यप्रदेश के विख्यात पहलवान व अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई, मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, सचिव ओलंपियन पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खत्री, विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विश्वामित्र अवॉर्डी वेदप्रकाश जावला, विश्वामित्र अवॉर्डी उमेश पटेल सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाइयां दीं और आगामी होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने के लिए शुभकामना दी।
 
भारतीय जूनियर टीम इस प्रकार है- शिवानी पवार (मध्यप्रदेश, 50 किग्रा), स्वाति शिंदे (महाराष्ट्र, 53 किग्रा), रीना (डब्ल्यूएफआई, 55 किग्रा), मानसी (हरियाणा, 57 किग्रा), संगीता फोगाट (डब्ल्यूएफआई, 59 किग्रा), अंशू (हरियाणा, 62 किग्रा), टीना (हरियाणा, 65 किग्रा), दिव्या काकरान (उत्तरप्रदेश, 68 किग्रा), सोनिका हुड्डा (हरियाणा, 72 किग्रा), करुणा (हरियाणा, 76 किग्रा)।
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup 2018 : 48 साल के बाद उरुग्वे ने वर्ल्ड कप में शुरुआती मैच मिस्र को 1-0 से हराकर जीता