मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Women's World T20 Mithali Raj
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (00:56 IST)

'जीत की हैट्रिक' से भारतीय महिला टीम विश्व टी 20 सेमीफाइनल में

'जीत की हैट्रिक' से भारतीय महिला टीम विश्व टी 20 सेमीफाइनल में - ICC Women's World T20 Mithali Raj
प्रोविडेन्स (गयाना)। मिताली राज की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेली गई अर्द्धशतकीय पारी तथा स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां आयरलैंड को 52 रनों से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत के साथ आईसीसी महिला विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
 
मिताली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने स्मृति मंदाना (29 गेंदों पर 33 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और जेमिमा रोड्रिग्स (11 गेंदों पर 18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन की 2 उपयोगी साझेदारियां कीं जिससे भारत ने 6 विकेट पर 145 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
 
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट पर 93 रन ही बना पाई। उसकी 2 बल्लेबाज इसोबेल जोएसे (33) और क्लेरी शिलिंगटन (23) ही दोहरे अंक में पहुंची। भारत की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 25 रन देकर 3 और ऑफ स्पिनर दीप्ति यादव ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी में नाकाम रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी ऑफ स्पिन का कमाल दिखाया और 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट जबकि एक अन्य स्पिनर पूनम यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराने वाले भारत के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। वह ग्रुप 'बी' से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। भारत अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया से ही 17 नवंबर को खेलेगा जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा। भारत ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की तथा पॉवरप्ले में केवल 30 रन दिए और इस बीच सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस (9) को पैवेलियन भेजा जिन्हें दीप्ति ने अपनी पहली गेंद पर बोल्ड किया।
 
सलामी बल्लेबाज शिलिंगटन ने देर तक एक छोर संभाले रखा। लेग स्पिनर पूनम यादव ने पहले उन्हें गुगली पर छकाया और फिर लेग ब्रेक पर गच्चा दिया। इस बार तानिया भाटिया ने स्टंप आउट करने में देर नहीं लगाई। तानिया ने कुल 3 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। राधा यादव ने लॉरा डेलेनी (17 गेंदों पर 9 रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया जबकि दीप्ति ने शॉना कवानाग को पगबाधा आउट किया। हरमनप्रीत ने जोएसे को पैवेलियन भेजा जिन्होंने 38 गेंदें खेलीं तथा 4 चौके लगाए।
 
इससे पहले भारत को टॉस हारने के बाद बारिश के कारण चुनौतीपूर्ण बनी परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मिताली और मंदाना ने शुरू में सतर्कता बरती जिससे पहले 4 ओवरों में केवल 16 रन ही बन पाए। अगले 2 ओवरों में हालांकि 26 रन बन गए जिससे पॉवरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन तक पहुंच गया।
 
मिताली ने ऑफ स्पिनर इमीर रिचर्ड्सन पर लांग ऑफ पर छक्का जड़कर चुप्पी तोड़ी और फिर लारा मारित्ज के अगले ओवर में लगातार 2 चौके लगाए। मंदाना भी उनसे प्रभावित हुईं और उन्होंने लेग स्पिनर सेलेस्टी रैक पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर 7 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन पर पहुंचाया।
 
मध्यम गति की गेंदबाज किम गार्थ (22 रन देकर 2 विकेट) शुरू से भारतीयों के लिए परेशानी खड़ी करती रही। उन्होंने मंदाना को बोल्ड करके भारत को पहला झटका दिया। नई बल्लेबाज जेमिमा ने स्टंप आउट होने से पहले 3 चौके लगाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाली कप्तान हरमनप्रीत (7) ने रिचर्ड्सन पर लांग ऑन पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद को वे सीमा रेखा पार भेजने में नाकाम रहीं और डीप एक्स्ट्रा कवर में लपक ली गईं। वेदा कृष्णमूर्ति (9) भी लूसी ओ रिली की यार्कर पर बोल्ड हो गईं।
 
मिताली ने 54 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का 17वां अर्द्धशतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद हालांकि वे गार्थ की धीमी गेंद पर गच्चा खा गईं और विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रोन को कैच दे बैठीं। मिताली ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज सरिता की निगाहें स्वर्ण पदक पर, विश्व चैम्पियनशिप में खेलेंगी पहला मुकाबला