• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer L Sarita Devi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (09:22 IST)

मुक्केबाज सरिता की निगाहें स्वर्ण पदक पर, विश्व चैम्पियनशिप में खेलेंगी पहला मुकाबला

मुक्केबाज सरिता की निगाहें स्वर्ण पदक पर, विश्व चैम्पियनशिप में खेलेंगी पहला मुकाबला - Boxer L Sarita Devi
नई दिल्ली। भारतीय दल की 2 मुक्केबाज एल सरिता देवी (60 किग्रा) और मनीषा मोन (54 किग्रा) शुक्रवार को यहां एआईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में पहला मुकाबला खेलेंगी। पिछली बार भारत में 2006 में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी सरिता को पहले दौर में बाई मिली है लेकिन वह दूसरे दौर में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड की डायना सांड्रा ब्रुगर से भिड़ेंगी जिन्होंने गुरुवार को इंडोनेशिया की हुसवाटुन हसानाह को 5-0 से शिकस्त दी।


सरिता ने मुकाबले से पहले कहा कि 12 साल बाद घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिल रहा है, मैं तैयार हूं। निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगी। प्रतिद्वंद्वी के बारे में नहीं बता सकती, पर अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगी। वहीं प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मनीषा का सामना पहले दौर में अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज से होगा। 5 बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम 48 किग्रा सहित 7 मुक्केबाजों को पहले दौर में बाई मिली है। मनीषा के अलावा सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) और भाग्यवती काचरी (81) को पहले दौर से शुरुआत करनी होगी।

'मैग्नीफिशेंट मैरी' 18 नवंबर को प्रीक्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को कजाखस्तान की ऐजरिम कासेनाएवा और अमेरिका की जाजेले बोबाडिल्ला के बीच होने वाली विजेता से भिड़ेंगी। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदकधारी पिंकी रानी (51 किग्रा) पहले मुकाबले में 17 नवंबर को अर्मेनिया की अनुश ग्रिगोरयान के सामने होंगी। जीतने की स्थिति में वह प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। सोनिया (57 किग्रा) भी 17 नवंबर को मोरक्को की डोआ टोयूजानी से भिड़ेंगी जिन्होंने केडी जाधव हाल में गुरुवार को सोमालिया मुक्केबाज रामला अली को शिकस्त दी।

रामला देश की पहली मुक्केबाज हैं जिसने विश्व चैम्पियनशिप में शिरकत की। लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) में सिमरनजीत कौर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए 17 नवंबर को अमेरिका की अमेलिया मूर के आमने सामने होंगी। लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) बाई मिलने से प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जिसमें 18 नवंबर को उनका सामना यूक्रेन की यूलिया स्टोईको और एथेयना बाईलोन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

साविटी बूरा (75 किग्रा) 19 नवंबर को रिंग में पहली बाउट खेलेंगी जिसमें उनकी भिंड़त पोलैंड की वोजसिक एल्जबिएटा और कोरिया सुईन सियोन के बीच 17 नवंबर को होने वाले मैच की विजेता से होगी। भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) पहले दौर में 18 नवंबर को जर्मनी की इरिना निकोलेटा श्कोनबर्गर से भिड़ेंगी जिसमें जीत से वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंच जाएंगी। हेवीवेट वर्ग (81 किग्रा से अधिक) में सीमा पूनिया ही एकमात्र भारतीय हैं जो एक जीत से पदक दौर में पहुंच जाएंगी। 20 नवंबर को उनका सामना चीन की जियोओली यांग से होगा। इस ड्रा में केवल 10 ही मुक्केबाज हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : राजस्थान में स्टीवन स्मिथ समेत 16 खिलाड़ी बरकरार