मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC launches AI tool to protect players from adverse content in Women's T20 World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (11:09 IST)

ICC ने महिला टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों को प्रतिकूल सामग्री से बचाने के लिए एआई टूल लांच किया

ICC ने महिला टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों को प्रतिकूल सामग्री से बचाने के लिए एआई टूल लांच किया - ICC launches AI tool to protect players from adverse content in Women's T20 World Cup
Women's T20 World Cup : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला टी20 विश्व कप में ‘क्रिकेट समुदाय को विषाक्त सामग्री से बचाने’ और खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए एक सुरक्षित और समावेशी ऑनलाइन वातावरण बनाने के लिए एक ‘सोशल मीडिया मॉडरेशन’ टूल (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा) शुरू किया।
 
यह टूर्नामेंट बृहस्पतिवार को शारजाह में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।
 
‘गो बबल’ के सहयोग से यह कृत्रिम मेधा (AI) संचालित टूल आधिकारिक और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर अभद्र भाषा और उत्पीड़न जैसी विषाक्त सामग्री की निगरानी करता है जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना और सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देना है।
 
आईसीसी के डिजिटल प्रमुख फिन ब्रैडशॉ ने कहा, ‘‘हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सभी प्रतिभागियों और प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे खिलाड़ी और टीमें हमारी नई पहल को अपना रही हैं।’’
 
पहले ही 60 से अधिक खिलाड़ी सोशल मीडिया सुरक्षा सेवा का विकल्प चुन चुके हैं।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया का T20 World Cup में वर्चस्व खत्म करने उतरेंगे प्रतिद्वंद्वी