रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC chairman election process continues
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (20:18 IST)

ICC चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया जारी, दिसंबर तक होगी पूरी

ICC चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया जारी, दिसंबर तक होगी पूरी - ICC chairman election process continues
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि आईसीसी के अगले चेयरमैन (Chairman) के चुनाव की प्रकिया जारी है और इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, आईसीसी के अगले चेयरमैन पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है और प्रथम चरण में उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया मौजूदा बोर्ड निदेशक इस साल 18 अक्टूबर तक पूरी करेंगे।

किसी भी नामांकित उम्मीदवार को बोर्ड निदेशक का समर्थन मिलना जरूरी है, तभी जाकर वह उम्मीदवार बन पाएगा। आईसीसी के संविधान के अनुसार, उम्मीदवार को योग्य बनाने के लिए एशिया का मौजूदा या पूर्व निदेशक होना जरूरी है।

पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने के बाद से यह पद खाली पड़ा है और फिलहाल इमरान ख्वाजा अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कामकाज संभाल रहे हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मारा मैदान, KKR के खिलाफ सबसे बड़ी जीत