मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus in ICC headquarter
Written By
Last Modified: रविवार, 27 सितम्बर 2020 (07:51 IST)

ICC मुख्यालय में कोरोनावायरस की दस्तक, क्या होगा IPL पर असर...

ICC मुख्यालय में कोरोनावायरस की दस्तक, क्या होगा IPL पर असर... - CoronaVirus in ICC headquarter
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत अब पृथकवास पर रहेंगे। हालांकि मुख्यालय से मैदान दूर होने की वजह से इसका IPL और खिलाड़ियों के अभ्यास पर कोई असर नहीं होगा।

ऐसी संभावना है कि कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ दिन आईसीसी मुख्यालय बंद रहे और स्टाफ घर से ही काम करे। पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा।

यहां अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है। सभी टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि आईसीसी अकादमी के मैदान अभ्यास के लिए सुरक्षित हैं क्योंकि वे अलग अलग जगहों पर है और मुख्यालय से दूर है।

आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ पॉजिटिव मामले आये हैं लेकिन यह भी कहा कि आईसीसी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

आईसीसी के सभी संक्रमित स्टाफ सदस्य पृथकवास पर हैं और उनसे करीबी संपर्क में आये लोगों ने भी खुद को अलग कर लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : कोहली-रोहित की होगी टक्कर, तेज गेंदबाजी की कमियों को दूर करेगी RCB