• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. serum institute ceo adar poonawalla asked government will have rs 80000 coronavirus-
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (22:43 IST)

कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम के CEO ने सरकार से पूछा- क्या आपके पास हैं 80,000 करोड़?

कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम के CEO ने सरकार से पूछा- क्या आपके पास हैं  80,000 करोड़? - serum institute ceo adar poonawalla asked government will have rs 80000 coronavirus-
पुणे। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदर पूनावाला ने सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके को खरीदने और उसके वितरण के लिए 80,000 करोड़ रुपए का इंतजाम करेगी। एसआईआई द्वारा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कोरोनावायरस के संभावित टीके का उत्पादन कर रही है।
पूनावाला ने ट्वीट किया कि  झटपट सवाल: क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल के दौरान 80,000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे? भारत में सभी के लिए टीका खरीदने और उसका वितरण करने के लिए इतनी राशि की जरूरत होगी। उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है। पूनावाला ने कहा कि अगली यह चुनौती है जिससे हमें जूझना होगा।
उन्होंने कहा कि मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि भारत और विदेश के वैक्सीन विनिर्माता खरीद और वितरण के मामले में हमारे देश की जरूरत को पूरा कर पाएं, इसके लिए योजना और दिशा की जरूरत है।
 
 
एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित संभावित टीके का ब्रिटेन-स्वीडन की फार्मा कंपनी एस्ट्रजेनेका के साथ सहयोग में विनिर्माण के लिए करार किया है। इससे पहले एसआईआई ने घोषणा की थी कि वह भारत सहित निम्न और मध्यम आय वर्ग के देशों को यह टीका 3 डॉलर में उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें
मेरठ में निर्भया जैसी वारदात, महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर ड्राइवर कंडक्टर ने किया दुष्कर्म