• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I have the passion to play in all formats: du Plessis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (14:34 IST)

मेरे अंदर सभी प्रारूप में खेलने का जज्बा बरकरार : डु प्लेसिस

मेरे अंदर सभी प्रारूप में खेलने का जज्बा बरकरार : डु प्लेसिस - I have the passion to play in all formats: du Plessis
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनके अंदर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने की ‘भूख और जज्बा’ बरकरार है। 35 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह 2020-21 सत्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूप में खेलने को तैयार हैं। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सोमवार को जारी ऑडियो साझात्कार में डु प्लेसिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अभी टीम में काफी योगदान कर सकता हूं और मुझे अब भी देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने को लेकर मेरे जज्बे में कोई कमी नहीं आई है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खेल से दूर रह कर भी मैंने यह सुनिश्चित किया कि क्रिकेट को लेकर मेरी भूख बरकरार रहे। खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बात यही है कि वह खेल से प्यार करें।’ 
 
डु प्लेसिस ने एकदिवसीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को सौंपी जबकि टेस्ट में अभी उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें यह एहसास कराया कि वह इस खेल को कितना चहते है। 
 
उन्होंने कहा, 'सभी की तरह मुझे भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन मैंने लॉकडाउन से पहले अपने गैराज में कुछ बदलाव कर लिया था जिसने मुझे व्यस्त रखा है। मैं हालांकि बाहर जाने के लिए उत्सुक हूं और प्रतिबंधों में थोड़ी राहत मिलने के बाद बाहर अभ्यास करुंगा।’ (भाषा)