रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hyderabad, Cricket, Second Test, Cricket Match, Mayank Agarwal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (17:41 IST)

दूसरे टेस्ट मैच में मयंक को पदार्पण का मौका नहीं, ऋषभ विकेटकीपर

दूसरे टेस्ट मैच में मयंक को पदार्पण का मौका नहीं, ऋषभ विकेटकीपर - Hyderabad, Cricket, Second Test, Cricket Match, Mayank Agarwal
हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए गुरुवार को अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी लेकिन मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका एक बार फिर नहीं मिल सका जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
 
 
मयंक के भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे दूसरे मैच में पदार्पण की उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया है। अंतिम एकादश में राजकोट टेस्ट की टीम के अलावा शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है। 
 
भारतीय टेस्ट टीम में पिछले लंबे समय से जगह पाने के लिए प्रयास कर रहे मयंक को एक बार फिर नजर अंदाज किया गया है। हैदराबाद टेस्ट से पूर्व हुए अभ्यास सत्र में हालांकि सलामी बल्लेबाज ने हिस्सा लिया था जिसके बाद उनके एकादश में खेलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने 12 सदस्यीय टीम में उन्हें पदार्पण का मौका नहीं दिया है जबकि खराब फार्म से गुजर रहे लोकेश राहुल फिर से बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा हैं। 
 
राजकोट टेस्ट में पदार्पण के साथ मैन ऑफ द मैच बनकर छाए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम में जगह बरकरार रखी है। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को भी उनकी खराब फार्म के बावजूद टीम में बनाए रखा गया है। रहाणे पहले टेस्ट में 41 रन पर आउट हो गए थे जबकि अपनी आखिरी 11 पारियों में वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। 
 
हनुमा विहारी को भी मध्यक्रम में नहीं चुना गया है जिन्हें पहले मध्यक्रम में अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। गेंदबाज़ों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी टीम में बरकरार रखा गया है।
 
तीनों गेंदबाजों ने राजकोट टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। हालांकि शार्दुल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है जिससे एक बार फिर मोहम्मद सिराज का पदार्पण मौका टल गया है।

भारत की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।