सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia one day cricket match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (16:24 IST)

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' टीम की अगुवाई करेंगी पूनम राउत

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' टीम की अगुवाई करेंगी पूनम राउत - India-Australia one day cricket match
नई दिल्ली। पूनम राउत ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ मुंबई में 15 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय महिला 'ए' टीम की अगुवाई करेंगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद टी-20 श्रृंखला होगी, जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।


भारत 'ए' महिला एकदिवसीय टीम इस प्रकार है :
पूनम राउत (कप्तान), प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, मोना मेशराम, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दीबादर्शनी, सी. प्रत्युषा, रीमालक्ष्मी एक्का, शिखा पांडे, नेत्रा एल, हेमाली बोरवांकर, कविता पाटिल, प्रीति बोस।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट पर भारी पड़ सकता है 'तितली' का कहर