गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Cricket Tournament, T-20, T-10, Cricket Match
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (21:20 IST)

ट्वेटी-20 और टी-10 क्रिकेट लीग पर लगाम कसेगी आईसीसी

ICC
दुबई। विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) विभिन्न ट्वेटी-20 और टी-10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी।
 
 
लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लांच कर दी, जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्टीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी-10 (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही, जो पिछले साल शारजाह में खेली गई थी। 
 
आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा लीग के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें
India vs West indies : वन-डे शुरू होने से पहले बोर्डों में घमासान, मामला पहुंच सकता है सुप्रीम कोर्ट