गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Sri Lanka Under-19 Asia Cup Cricket Tournament
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (01:05 IST)

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को - India Sri Lanka Under-19 Asia Cup Cricket Tournament
ढाका। भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

श्रीलंका अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 31 रन से हराकर न केवल अपनी सीनियर टीम की अफगानिस्तान के हाथों एशिया कप में मिली हार का बदला चुकाया बल्कि फाइनल में भी स्थान बना लिया। भारत की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को पहले सेमीफाइनल में मात्र 2 रन से हराया था।
 
 
श्रीलंका ने नुवानिदू फर्नांडो के 129 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बनाए गए 111 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन बनाए जबकि इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। ओपनर रहमतुल्लाह ने 46 और इजाज अहमद ने 37 रन बनाए। श्रीलंका के लिए शशिका दुलशान ने 24 रन पर 4 विकेट लिए। (वार्ता)