शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. prithvi shaw, Opener, Debut Test, Virender Sehwag
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (19:15 IST)

पृथ्वी की तुलना सहवाग से करने से पहले दो बार सोचो : गंभीर

prithvi shaw
मुंबई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को उनके पूर्व सलामी साझेदार वीरेंद्र सहवाग से इस युवा की तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पदार्पण करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
 
 
गंभीर ने एक कार्यक्रम के इतर बुधवार को कहा, ‘जो भी पृथ्वी की तुलना सहवाग से कर रहा है, उसे तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। पृथ्वी ने अपना करियर अभी शुरू ही किया है और अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है। मैं कभी भी तुलना में विश्वास नहीं करता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी अलग प्रतिभा के खिलाड़ी हैं और सहवाग की अपनी विशेषता रही है। पृथ्वी ने अभी अपना करियर शुरू किया है जबकि सहवाग जैसे धुरंधर खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।’
 
गंभीर ने कहा, ‘निश्चित रूप से पृथ्वी प्रभावशाली हैं। उनमें काफी प्रतिभा है और इसलिए वह खेल रहे हैं। सबसे अहम चीज है कि उन्हें अपना टेस्ट करियर अच्छी तरह से शुरू किया है लेकिन आगे उन्हें कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा।’
ये भी पढ़ें
अब्बास ने 7 गेंद में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया