सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw debut Test century
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (00:57 IST)

पृथ्वी शॉ पदार्पण टेस्ट में शतक ठोंकने वाले सबसे युवा भारतीय

पृथ्वी शॉ पदार्पण टेस्ट में शतक ठोंकने वाले सबसे युवा भारतीय - Prithvi Shaw debut Test century
राजकोट। 18 साल के भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपने पदार्पण मैच में शतक ठोंककर इतिहास रच दिया। पृथ्वी की मौजूदा आयु 18 वर्ष 329 दिन है और वह अपने पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।


मुंबई के युवा बल्लेबाज़ ने भारत की पहली पारी में 99 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। उन्होंने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय पारी में ओपनिंग करते हुए 56 गेंदों में अपने 50 रन और लंच के बाद 99 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए।

इससे पहले भारत के लिए सबसे कम उम्र में पदार्पण टेस्ट अर्धशतक लगाने की उपलब्धि अब्बास अली बेग के नाम थी, जिन्होंने वर्ष 1959 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 20 वर्ष की आयु में अर्धशतक लगाया था।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मैच से पूर्व पृथ्वी को टेस्ट कैप सौंपी। पृथ्वी भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करने वाले 293वें खिलाड़ी हैं। 
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने भ्रष्टाचार पर श्रीलंका के राष्ट्रपति को दी जानकारी