बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan IPL contract with Chennai Superkings in over
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जनवरी 2021 (15:10 IST)

हरभजन का चेन्नई के साथ आईपीएल अनुबंध समाप्त

हरभजन का चेन्नई के साथ आईपीएल अनुबंध समाप्त - Harbhajan IPL contract with Chennai Superkings in over
नई दिल्ली। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है जिसके साथ उन्होंने शानदार 2 साल बिताए।
 
इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिए बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची घोषित किए जाने से पूर्व यह खुलासा किया।
 
हरभजन ने ट्वीट किया कि मेरा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। इस टीम के लिये खेलना शानदार अनुभव रहा। कई सुखद यादें जुड़ी और कुछ अच्छे दोस्त बने जिन्हें मैं आने वाले वर्षों में भी याद रखूंगा। इन 2 शानदार वर्षों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों का आभार।
 
हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था। हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गए आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व के टेस्ट विकेटकीपरों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बने पंत, ICC रैंक 13 पर पहुंचे