शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil gavaskar feels young india gave golden moment to indian cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (22:59 IST)

युवा टीम ने दिया भारतीय क्रिकेट का जादुई पल: सुनील गावस्कर

युवा टीम ने दिया भारतीय क्रिकेट का जादुई पल: सुनील गावस्कर - Sunil gavaskar feels young india gave golden moment to indian cricket
ब्रिस्बेन: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला पर मिली जीत को ‘भारतीय क्रिकेट का जादुई पल’ करार देते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया।
 
गावस्कर ने एक चैनल से कहा ,‘‘ यह जादू है। भारतीय क्रिकेट का जादुई पल। भारतीय टीम ड्रॉ के लिये नहीं बल्कि जीत के लिये खेली। युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया।’’
 
उन्होंने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सुबह शुभमन गिल की शानदार पारी से इसका आगाज हुआ। इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने बीच के सत्र में आस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया। इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबजी क्रम में ऊपर आये और नाबाद पारी खेली।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ रहाणे ने यहां तीन में से दो टेस्ट जीते हैं। यहां आने से पहले भारत की दो बार कप्तानी की और दोनों टेस्ट जीते। नटराजन ने शानदार पदार्पण किया। क्या शानदार दौरा और बेहतरीन जीत रही।’’गावस्कर ने कहा कि चौथे टेस्ट में युवाओं के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा सख्त रवैया दिखाना चाहिए था : माइकल क्लार्क