• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Cricket Match

दद्दू का दरबार : भारतीय टीम की शानदार जीत

दद्दू का दरबार : भारतीय टीम की शानदार जीत - Cricket Match
दद्दू जी, भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों तथा दर्शकों ने लगातार स्लेजिंग के द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को लगातार परेशान किया तथा उनकी एकाग्रता को भंग करने तथा मनोबल तोड़ने का प्रयास किया। उन्हें कीड़ा, बंदर और न जाने क्या-क्या कहा। फिर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से शानदार जीत दर्ज कर करार जवाब दिया। आप क्या कहेंगे इस जीत के बारे में? 
 
उत्तर: देखिए आसमान पर थूकने वाले का थूक खुद उसके ऊपर ही गिरता है। भारतीय टीम की जीत करारा जवाब नहीं बल्कि करारा तमाचा है जिसकी गूंज ऑस्ट्रेलिया मीडिया के साथ पूरे क्रिकेट विश्व में सुनाई देगी। अच्छी बात है कि भारतीय खिलाड़ियों ने विचलित न होते हुए स्लेजिंग का जवाब अपने बॉल और बल्ले से दिया। मारे शर्म के कीड़ा बनकर छुपने और हार की खीज उतारने के लिए बंदर गुलाटी खाने का समय ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया व दर्शकों के लिए शुरू होता है। 
ये भी पढ़ें
'तांडव' से हटाए जाएंगे विवादित सीन, विरोध के बाद निर्माताओं ने किया फैसला