दद्दू का दरबार : मानसिक स्वास्थ्य दिवस
प्रश्न : दद्दू जी, दिनांक 10 अक्टूबर को विश्व में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के बारे में आप क्या कहेंगे?
उत्तर : देखिए, देश की आज की विकट परिस्थितियों में यह बेहद महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन देश के सभी मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें उचित इलाज मिले इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पर देश में एक बड़ा तबका है जिसके पास अपने बिगड़े हुए मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए असीम धन, साधन और सुविधाएं हैं पर वे ठीक होना ही नहीं चाहते। ऐसे लोगों में नेता बिरादरी के लोग प्रमुखता से आते हैं, जो सत्ता पाने के लिए या सत्ता बनाए रखने के लिए कभी बच्चों जैसे, कभी भड़काऊ, कभी विवादित, कभी शर्मनाक बयान देते रहते हैं। हम सभी देशवासी मिलकर आज के दिन इनके स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे सकते हैं।