• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir feels RCB should try glenn maxwell
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (14:00 IST)

जिस खिलाड़ी को सहवाग ने कहा था 10 करोड़ की चियरलीडर उसे गंभीर ने माना RCB के लिए परफेक्ट

जिस खिलाड़ी को सहवाग ने कहा था 10 करोड़ की चियरलीडर उसे गंभीर ने माना RCB के लिए परफेक्ट - Gautam Gambhir feels RCB should try glenn maxwell
मुंबई:वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कई समय तक टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की। यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम- दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए भी उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की। हालांकि क्रिकेट से संन्यास के बाद दोनों के एक दम भिन्न विचार हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 में बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि ग्लेन मैक्सवेल 10 करोड़ की चियरलीडर हैं। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल ने पूरे टूर्नामेंट में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे। लेकिन गंभीर सहवाग की इस राय से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करने के लिये गुरुवार को होने वाली नीलामी में आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए।
 
टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर मैक्सवेल उन 292 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है।
 
गंभीर ने कहा, ‘‘संभवत: वे (आरसीबी) ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करना होगा। उन्होंने कहा कि संयोजन को देखते हुए कोहली को बल्लेबाजी का आगाज करना चाहिए हालांकि यह प्रबंधन और कप्तान निर्भर करता है।
 
 
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हां, उनका (कोहली) पारी का आगाज करना अच्छा रहेगा। वह देवदत्त पड्डिकल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और फिर उनके पास एबी डिविलियर्स हैं। आप मैक्सवेल जैसा ‘एक्स फैक्टर’ चाहोगे तथा चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वह प्रभाव छोड़ सकता है।’’
 
गंभीर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब (जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाएगा) उमेश यादव, काइल जेमीसन और क्रिस मौरिस को चुन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना भारतीय गेंदबाजी विभाग मजबूत करना होगा।
 
 
गंभीर ने कहा, ‘‘वे (किंग्स इलेवन पंजाब) अपनी भारतीय गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर उनके पास कोई अन्य भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: उमेश यादव अच्छी पसंद हो सकता है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव नयी गेंद से गेंदबाजी करेंगे। इससे वे अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं। उनके पास क्रिस मौरिस और काइल जेमीसन जैसे गेंदबाज होने चाहिए। इसलिए वे इन दोनों को ले सकते हैं। ’’
 
 
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पर नीलामी में सबसे बड़ी बोली लग सकती है जबकि एक अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि मैक्सवेल सबसे अधिक कीमत पर बिकेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL नीलामी हो सकती है स्टॉक क्लीयरेंस सेल, फ्रेंचाइजी को थोक के भाव मिलेंगे खिलाड़ी