बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. flurry of Social Media accounts christianized Akaay Kohli as username
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (17:03 IST)

अकाय कोहली नाम से सोशल मीडिया अकाउंट की भरमार

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म

Akaay Kohli
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया मंच के जरिए अपने प्रशसंकों को यह जानकारी दी है।

कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने प्रशसंकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उनके घर बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। उन्होंने बताया कि बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा गया है।इस घोषणा के बाद से ही अकाय नाम के सोशल मीडिया अकाउंट की जैसे बाढ़ आ गई। हर नया अकाउंट अपना नाम अकाय कोहली रखने लग गया।

विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट साझा करते हुए कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।

उन्होंने कहा, “हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।”
ये भी पढ़ें
WTT Team Championship : भारतीय पुरुष और महिला टीम प्री क्वार्टरफाइनल में