मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Fifteen membered squad of Indian team announced for upcoming T20 world cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:46 IST)

रोहित की अगुवाई में T-20 विश्वकप की टीम हुई घोषित, यह 4 खिलाड़ी हुए स्टैंड बाए

रोहित की अगुवाई में T-20 विश्वकप की टीम हुई घोषित, यह 4 खिलाड़ी हुए स्टैंड बाए - Fifteen membered squad of Indian team announced for upcoming T20 world cup
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिये सोमवार को टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है।

बुमराह पीठ की चोट और हर्षल साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद दोनों गेंदबाजों को टी20 विश्व कप के लिये टीम में जगह दी गयी है।

हाल ही में हुई सफल सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया और उनके स्थान पर अक्षर पटेल ने स्क्वाड में जगह बनायी है।
चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया में भारत के दो स्पिन गेंदबाज होंगे।मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 विश्व कप के लिये टीम में जगह नहीं बना सके।

चयनकर्ता समिति ने विश्व कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखलाओं के लिये भी टीम की घोषणा की है।शमी और चाहर ने दोनों घरेलू शृंखलाओं की 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह बनायी है।हार्दिक पांड्या और अर्शदीप को ऑस्ट्रेलियाई शृंखला से आराम दिया गया है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका शृंखला से बाहर रखा गया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि हार्दिक, अर्शदीप और भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखलाओं के दौरान 'कंडीशनिंग से संबंधित कार्यों' के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।(वार्ता) आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
अतिरिक्त खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।