मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fans troll kohli after flop in wtc final second innings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (00:02 IST)

एक बार फिर से काइल जैमिसन का शिकार हुए कोहली, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

एक बार फिर से काइल जैमिसन का शिकार हुए कोहली, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक - Fans troll kohli after flop in wtc final second innings
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्प्टन के एजेस बॉल मैदान पर खेला जा रह है। आज रिजर्व डे का खेल शुरू हो चुका है और अभी तक कीवी टीम का बोलबाला देखने को मिला है।

दिन के पहले घंटे के खेल में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने सनसनी फैला कर रख दी। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उन्होंने विराट कोहली को चलता कर दिया। 35.5वें ओवर में जैमिसन ने कोहली का विकेट हासिल कर टीम इंडिया को बड़ा झटका पहुंचाया। जैमिसन की गेंद पर विराट विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग को अपना कैच थमा बैठे और 13 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

पहली पारी में भी 26 वर्षीय जैमिसन ने कोहली को आउट किया था। भारतीय कप्तान की विकेट के साथ सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। किसी ने यह कहा कि आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैच में कोहली का चलना कभी संभव ही नहीं है, जबकि कुछ ने कहा कि आब विराट बूढ़े हो गए हैं।



ये भी पढ़ें
सिर्फ 3 छक्के लगे टेस्ट में जो मारे कीवी गेंदबाजों ने! जानिए WTC फाइनल की 10 बड़ी बातें