मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Faf Du Plessis eyeing a return in national side for T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (13:42 IST)

फाफ डु डुप्लेसी ने किया इशारा T20I World Cup खेलने को हैं तैयार

विराट रोहित की वापसी के बाद अब डू प्लेसिस भी तैयार

फाफ डु डुप्लेसी ने किया इशारा T20I World Cup खेलने को हैं तैयार - Faf Du Plessis eyeing a return in national side for T20I World Cup
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ’S 20 League’ के आगामी सत्र में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे तो उनकी कोशिश इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने की होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करने वाले डुप्लेसी एसए20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हैं।

डुप्लेसी ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, ‘‘ मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा। यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है। हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है। इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।’’


साल 2020 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया। उन्होंने 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था।साल 2020 में ही वह आखिरी बार इस प्रारुप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए देखे गए थे। अभी तक कुल 8 साल के करियर में उन्होंने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 35 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 1528 रन बनाए। जिसमें से 10 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
ये भी पढ़ें
WTC ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया बदतर : बुचर