• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. English lads drew the test with roboust defiance against well oiled India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (13:27 IST)

इंग्लैंड की युवा टेस्ट टीम ने भी किया कमाल, भारत से ड्रॉ कराया मैच

भारत की अंडर-19 और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला यूथ टेस्ट रहा ड्रॉ

India
ENGvsIND हमजा शेख (112) की शतकीय और राल्‍फी एल्‍बर्ट और जैक होम की जूझारू पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड की अंडर-19 टीम भारत के खिलाफ खेले गये पहले यूथ टेस्‍ट मैच को आखिरी दिन ड्रॉ कराने में सफल रही। 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड मैच के आखिरी दिन मंगलवार को दूसरी पारी में सात विकेट पर 270 रन ही बना सकी।भारत की अंडर-19 टीम ने दूसरी पारी में विहान मल्‍होत्रा के (63) और आरएस अम्‍ब्रिश के (53) रनों की बदौलत इंग्‍लैंड को 63 ओवर में 350 रनों का लक्ष्‍य दिया था। आर्ची वॉन ने इंग्‍लैंड के लिए 84 रन देकर छह विकेट लिए।

इंग्‍लैंड, तीन विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद हमजा शेख और बेन मेयस के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई। मेयस 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेख 112 रनों की पारी खेलकर रनआउट हुये। जब रियू 50 रन बनाने के बाद आउट हुए तो भारत को जीत की उम्‍मीद जगी लेकिन अंत में राल्‍फी एल्‍बर्ट और जैक होम ने 11.5 ओवर तक बल्‍लेबाजी करते हुए ड्रॉ सुनिश्चित किया।

इससे पहले भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत 229 रनों की बढ़त और सात विकेट हाथ में के साथ की। जहां मल्‍होत्रा 34 और अभिज्ञान कुंडु क्रीज पर थे। मल्‍होत्रा को अपने अर्धशतक तक पहुंचने में केवल 15 मिनट लगे जब उन्‍होंने वॉन की गेंद पर कवर ड्राइव लगाते हुए चौका लगाया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह रियू की गेंद पर आउट भी हो गए। बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो रियू ने लंच से पहले भारत के दो और विकेट झटक लिये। कुंडु 11 रनों पर ग्रीन के हाथों लपके गए और राहुल कुमार हुक के प्रयास में विकेट के पीछे जेम्‍स मिंटो के द्वारा लपके गए। वॉन ने मोहम्‍मद इनान को पांच और हेनिन पटेल को रॉकी फ्लिंटॉफ के द्वारा कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिए।

इससे लंच तक भारत का स्‍कोर 8 विकेट पर 209 रन था। इसके बाद भारतीय टीम 57.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज ए वॉन मात्र तीन रन बनाकर देवेंद्रन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसके बाद जेडन डेनली ने अंम्ब्रिश को हुक करने की कोशिश की और वैभव सूर्यवंशी ने 19 रन पर बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया। जबकि फ्लिंटॉफ ने सिंह को ड्राइव करने की कोशिश की और 11 रन पर चावड़ा ने लांग ऑन पर कैच पकड़ा। फिर भी मेयस जब सात रन पर थे तब देवेंद्रन के हाथों उन्हें जीवनदान मिला। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन था और उस समय भी लक्ष्य का पीछा जारी था। शेख ने सिंह की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इंग्लैंड को एक बड़ा झटका तब लगा जब दोनों बल्लेबाज विकेटकीपर छोर पर थे और भारत ने गलत स्टंप पर गेंद फेंकी, जिससे मेयस को सुरक्षित वापसी का मौक़ा मिल गया।

उन्होंने एक शानदार स्वीप शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मेयर (51) अम्ब्रिश की गेंद कैच आउट हुए। रियू के आने और तुरंत आक्रामक होने के बाद, दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने की आशंकाएं ख़त्म हो गईं। एकांश सिंह (एक) रन आउट हुए। रियू 35 गेंदों में (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुये। इसके रलफी एलबर्ट 37 और 36 गेंदे खेलकर मैच को ड्रा कराने में अहम योगदान दिया। भारत की अंडर-10 टीम ने पहली पारी में 540 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की टीम 439 रन ही बना सकी थी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
घर पर 27 रनों पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज ने मांगी इन 3 दिग्गजों से मदद