• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jofra Archer intimidates India off the field before remainder of the series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 16 जुलाई 2025 (13:25 IST)

चौथे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर ने दिखाई टीम इंडिया को आंखें

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेल सकता हूँ: आर्चर

Jofra Archer
INDvsENG जोफ्रा आर्चर ने कहा कि लॉर्ड्स में जीत के साथ शानदार वापसी करने के बाद, वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं।चोटों के कारण यह तेज गेंदबाज चार साल से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहा, लेकिन 22 रनों की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई जिससे इंग्लैंड को श्रृंखला में 2-1 की बढ़त मिली।30 वर्षीय आर्चर ने अपनी वापसी की तीसरी गेंद पर एक विकेट लिया, फिर भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए, जब इंग्लैंड ने 192 रनों के लक्ष्य का बचाव किया।

उन्होंने 39.2 ओवर पूरे किए और पूरी पारी में तेज गति से गेंदबाज़ी की - उनकी औसत गति कभी भी 87 मील प्रति घंटे से कम नहीं रही और ससेक्स के इस खिलाड़ी ने 41 गेंदें 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ़्तार से फेंकी।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी के दौरान आर्चर का बहुत ध्यान रखा गया था और उन्होंने लगभग सिर्फ सफ़ेद गेंद वाले मैच ही खेले थे। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट और ओवल में पांचवां टेस्ट एक के बाद एक हैं, इसलिए यह सुझाव दिया गया है कि इंग्लैंड को उनके कार्यभार को नियंत्रित करना होगा।
लेकिन आर्चर ने कहा, ''अगर वे मुझे अनुमति दें तो मैं बाकी दो मैच भी खेल सकता हूँ। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने कहा था कि मैं गर्मियों में टेस्ट मैच खेलना चाहता हूँ और एशेज भी खेलना चाहता हूँ।''
आर्चर ने कहा, ''एक टेस्ट मैच पहले ही हो चुका है और मैं नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में बैठने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।''

आर्चर ने लॉर्ड्स में अपना 14वां टेस्ट कैप जीता। उनका 13वां टेस्ट मैच 2021 की शुरुआत में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ आया था। इस बीच, पीठ और कोहनी की गंभीर चोटों के कारण उनका करियर खतरे में पड़ गया था।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर संदेह हुआ, तो उन्होंने जवाब दिया: ''नहीं। जाहिर है, यही वह प्रारूप होता जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता।''
7 मैचों में एक जीत का पिछला सिलसिला - आर्चर के नेतृत्व में लगातार जीत - आक्रामक क्रिकेट के साथ पलट गया, और बीबीसी के अनुसार, स्टोक्स के कार्यभार संभालने के बाद से इंग्लैंड ने अपने 39 टेस्ट मैचों में से 25 जीते हैं।

आर्चर ने आगे कहा, 'बाज' के कार्यभार संभालने के बाद से खिलाड़ियों ने वाकई रोमांचक क्रिकेट खेला है। 'बाज़' के नेतृत्व में टीम की मानसिकता मेरे खेलने के तरीके के अनुकूल है। इसलिए, आप जानते हैं, मैं बस वापस लौटने और बिना किसी के कहे ऐसा करने के लिए बेताब था।''

इंग्लैंड ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चोटिल शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को टेस्ट क्रिकेट से आठ साल की अनुपस्थिति के बाद टीम में शामिल किया है।आर्चर के साथ टीम में उनके साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग भी शामिल हैं।(एजेंसी)