• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England to feel virat kohli heat at motera
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (16:49 IST)

गुलाबी गेंद से इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बन सकते हैं किंग कोहली

गुलाबी गेंद से इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बन सकते हैं किंग कोहली - England to feel virat kohli heat at motera
विराट कोहली का हालिया फॉर्म भले ही अच्छा न चल रहा हो, टेस्ट शतक उनके बल्ले से 2 साल दूर हो लेकिन तीसरे टेस्ट में विराट कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। 
 
भारत के कप्तान विराट कोहली पिछले 5 टेस्ट से शतक बनाने का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार तीसरे टेस्ट में खत्म होने की संभावना है क्योंकि आखिरी बार उन्होंने शतक गुलाबी गेंद से ही लगाया था। गुलाबी गेंद से शुरु हुआ इंतजार गुलाबी गेंद पर ही खत्म हो सकता है।
 
यही नहीं भारत के लिए दिन रात्रि टेस्ट में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं। विराट कोहली ने गुलाबी गेंद से खेले गए अब तक दो मैचों में 1 अर्धशतक और 1 शतक जडा है। साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रन बनाए थे और पिछले साल एडिलेड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 74 रन बनाए थे।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में भी विराट कोहली दोनों टेस्ट में अर्धशतक जमा चुके हैं। बस कोहली के फैंस को इंतजार है तो उनके बल्ले से शतक का। सरदार पटेल स्टेडियम की विषम परिस्थितियों में अगर कोहली ने शतक लगाया तो यह और खास होगा।
 
गौरतलब है कि गुलाबी गेंद बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। नई गेंद तो स्विंग होती ही है शाम को पुरानी गेंद भी रिवर्स स्विंग होती है। ऐसे में कोहली के सामने परेशानियां ज्यादा है लेकिन गुलाबी गेंद से उनके अनुभव को देखकर लगता है कि इस बार 10 पारियों के बाद कोहली शतकवीर बन सकते हैं। (वेबदुनिया डेस्क) 
ये भी पढ़ें
पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई सफल बाइपास सर्जरी