गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England defeats Australia in their own backyard in a run feast
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (18:38 IST)

विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया को उस की मांद में इंग्लैंड ने 8 रनों से हराकर किया शक्ति प्रदर्शन

england t20 team
पर्थ:इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (84) और जॉस बटलर (68) के विस्फोटक अर्द्धशतकों के बाद मार्क वुड (34/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में रविवार को आठ रन से मात दी।इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 200 रन तक ही पहुंच सकी।
इंग्लैंड की जीत की नींव रखने के लिये हेल्स और बटलर ने पहले विकेट के लिये 68 गेंदों पर 132 रन की साझेदारी की। हेल्स ने 51 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 84 रन बनाये, जबकि चोट से वापसी करते हुए बटलर ने 32 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 68 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने मध्यक्रम की असफलता के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये और यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिये अप्राप्य साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन (01) के आउट होने के बावजूद पावरप्ले में 62 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की, हालांकि मार्श (36) का विकेट गिरने के बाद ऐरन फिंच (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गये।

इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने 15 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 35 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मज़बूत की लेकिन वुड ने 15वें ओवर में स्टॉयनिस और टिम डेविड (शून्य) का विकेट निकालकर मैच को रोमांचक बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर में 40 रन की आवश्यकता थी और वॉर्नर कंगारुओं को विजय की ओर लेकर जा रहे थे। वुड एक बार फिर इंग्लैंड के लिये कारगर साबित हुए और उन्होंने वॉर्नर को हेल्स के हाथों कैच आउट करवाया। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 73 रन बनाये।

कंगारुओं को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी। मैथ्यू वेड (21) ने पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन तीसरी गेंद पर उनका विकेट गिरने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें समाप्त हो गयीं और टीम 20 ओवर में 200/9 के स्कोर तक पहुंच सकी।

इंग्लैंड के लिये वुड के अलावा रीस टोपली और सैम करन ने दो-दो विकेट लिये जबकि आदिल रशीद को एक विकेट हासिल हुआ।(वार्ता)