गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Devdutt Paddikal gets test Cap at Dharmshala as Rajast Patidar is rested
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (11:21 IST)

धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पड्डीकल को मिला रजत पाटीदार की जगह मौका

इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

Rajat Patidar
INDvsENGइंग्‍लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को भारत के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

इंग्‍लैंड ने एक दिन पहले ही कर दिया गया था। इंग्‍लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्‍हें पिछले दो टेस्‍ट में आराम दिया गया था। इंग्‍लैंड की टीम दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। जो रूट तीसरे अतिरिक्‍त स्पिनर हैं।
भारत टीम में देवदत्त पडिक्‍कल ने टेस्ट मैच में पदार्पण किया है। उन्‍हें रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया गया है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘छह मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’

रांची में चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं।
दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-

भारत टीम:-यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड टीम:-बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें
गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की