गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Chahar resisted to Mankad Stubbs at Non striker end
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (22:03 IST)

दीपक चाहर को मिला मांकडिंग का मौका, लेकिन नहीं किया स्टब्स को रन आउट

दीपक चाहर को मिला मांकडिंग का मौका, लेकिन नहीं किया स्टब्स को रन आउट - Deepak Chahar resisted to Mankad Stubbs at Non striker end
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में भी मांकडिंग का मुद्दा चर्चा में रहता लेकिन दीपक चाहर ने स्टब्स को आउट करने के बजाए मुस्कुराना ज्यादा बेहतर समझा। यह वाक्या दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान हुआ।

अपना तीसरा और भारतीय पारी का 16वां ओवर डालने आए दीपक चाहर जब रन अप ले रहे थे तो स्टब्स थोड़े आगे निकल आए। दीपक चाहर रुक लेकिन स्टब्स को रन आउट नहीं किया। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका 2 विकेट खोकर 162 रन बना चुकी थी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले महिला क्रिकेट में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डील को मांकडिंग के तरीके से रन आउट किया था।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को दी 49 रनों से मात