मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa scores ton of runs against India in Indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (21:25 IST)

20 ओवर में 227 रन! दक्षिण अफ्रीका ने लगाया होलकर स्टेडियम में छक्कों का अंबार

20 ओवर में 227 रन! दक्षिण अफ्रीका ने लगाया होलकर स्टेडियम में छक्कों का अंबार - South Africa scores ton of runs against India in Indore
0-2 से सीरीज गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 में इंदौर का होलकर स्टेडियम इतना भाया कि चौके से ज्यादा छक्के लगाए। कुल 20 ओवरों में भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य  दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर रखा। इस मैच में रुसो ने शानदार शतक जड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने राइली रूसो (100 नाबाद) के शतक और क्विंटन डी कॉक (68) के अर्द्धशतक के बाद डेविड मिलर (19 नाबाद) के तूफानी योगदान की बदौलत भारत के सामने तीसरे टी20 में मंगलवार को 228 रन का लक्ष्य रखा।भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और कप्तान टेम्बा बावुमा (03) एक बार फिर बड़ा योगदान देने में असफल रहे।

बावुमा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आये राइली रूसो ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 48 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। डी कॉक ने 43 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की बदौलत 68 रन बनाये, लेकिन दो रन भागने के प्रयास में रनआउट होकर पवेलियन लौट गये।

रूसो ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ 87 रन की साझेदारी करते हुए अपना शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की बदौलत नाबाद 100 रन बनाये, जबकि रूसो-स्टब्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े। स्टब्स 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये, लेकिन उनके बाद क्रीज़ पर आए डेविड मिलर ने पांच गेंदों पर तीन छक्के जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 227/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया जबकि दीपर चाहर ने एक विकेट के बदले चार ओवर में 48 रन दिये।
ये भी पढ़ें
दीपक चाहर को मिला मांकडिंग का मौका, लेकिन नहीं किया स्टब्स को रन आउट