गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dean Elgar to captain in india vs south africa 2nd test ind vs sa test series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (16:19 IST)

डीन एल्गर अपने आखिरी टेस्ट में करेंगे कप्तानी

डीन एल्गर अपने आखिरी टेस्ट में करेंगे कप्तानी - Dean Elgar to captain in india vs south africa 2nd test ind vs sa test series
Dean Elgar IND vs SA 2nd Test : भारत के खिलाफ मौजूदा Test Series के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे डीन एल्गर (Pat Cummins) केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की जगह South Africa के कप्तान होंगे।
 
 क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यहां गुरुवार को पहले टेस्ट के बाद कहा कि बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।
 
बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे। उनकी गैर मौजूदगी में एल्गर ने ही कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता। शतक जमाने वाले एल्गर को Player of The Match भी चुना गया। 
 
 बावुमा की जगह जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) तीन जनवरी से Capetown में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे ।
 
एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय टीम के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2021-22 में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 . 1 से जीत दर्ज की थी। 
अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलते हुए डीन एल्गर ने शानदार 185 रन बनाए। उन्होंने इसे ‘विशेष’ पारी करार दिया और Tony de Zorzi (28) तथा Marco Jansen (84) के साथ अपनी साझेदारी पर बात की।
 
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए एल्गर ने कहा, ‘‘काफी खास पारी। कभी-कभी हम जो करना चाहते हैं वह योजना के मुताबिक नहीं हो पाता लेकिन खुशी है कि आज यह काम कर गया। मुझे लगता है कि आपको चीजों को अच्छा और सरल बनाए रखने की जरूरत है, खेल पहले से ही काफी जटिल है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टोनी के साथ अच्छी साझेदारी और फिर यानसन ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। आपको 20 विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाजों और स्पिनर की जरूरत होती है, इसी तरह हम टेस्ट मैच जीतते हैं।’’
 
Nandre Burger (33 रन पर चार विकेट) Kagiso Rabada (32 रन पर दो विकेट) और Marco Jansen (36 रन पर तीन विकेट) की दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने दूसरी पारी में भारत को 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया।
 
एल्गर ने कहा, ‘‘रबादा शानदार था लेकिन फिर नांद्रे ने दिखाया कि वह क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए इतना महत्वपूर्ण है। अगर आप पहला टेस्ट नहीं जीतते तो आप दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते, भारतीयों को हराना मुश्किल है।’’(भाषा)