सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Rangana Herath, hat-trick
Written By
Last Updated :गाले , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (14:02 IST)

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई बने हेरात

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई बने हेरात - Cricket News, Rangana Herath,  hat-trick
गाले। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक की उपलब्धि दर्ज की और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। 
 
38 वर्षीय हेरात ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की। हेरात से पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा एक टेस्ट मैच में लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। 
 
हेरात ने अपने 25वें ओवर में आखिरी के तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर यह उपलब्धि हासिल की।  उन्होंने अपने 24वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम वोग्स (8) को करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। इसके बाद 
 
पांचवीं गेंद पर पीटर नेविल (0) को पगबाधा तथा छठी गेंद पर मिशेल स्टार्क (0) को पगबाधा आउट किया। 
         
हैरात की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मात्र 106 रन पर ढ़ेर हो गई। मेजबान श्रीलंका ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे। (वार्ता)