शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Austrlia refutes claims of Justin Langers re application as head coach
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (19:19 IST)

BCCI जैसा ही घमासान मचा है Cricket Australia में, जस्टिन लैंगर ने किया था यह दावा

BCCI जैसा ही घमासान मचा है Cricket Australia में, जस्टिन लैंगर ने किया था यह दावा - Cricket Austrlia refutes claims of Justin Langers re application as head coach
कैनबेरा:जैसे बीसीसीआई बनाम विराट कोहली भारत में चल रहा है वैसे ही जस्टिन लैंगर बनाम सीए ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है। अभी समझ नहीं आ पा रहा है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। बस अंतर यह है कि मामला बीसीसीआई बनाम विराट से थोड़ा कम विध्वंसक है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अपनी भूमिका में बने रहने के लिए पुन: आवेदन करने का दावा किया गया था।लैंगर का अनुबंध इस साल जून में समाप्त होने वाला है और इस भूमिका में उनके भविष्य पर संदेह बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि लैंगर ने 28 जनवरी को मेलबोर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले और उच्च प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय टीमों के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर से मुलाकात की थी। अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता फोक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक बैठक काफी उग्र रही थी, जिसमें लैंगर की भविष्य में मुख्य कोच की भूमिका पर कथित तौर पर चर्चा की गई थी।


इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, “ यह बैठक यह न तो उग्र थी और न ही गर्म और लैंगर को यह नहीं बताया गया था कि अगर उन्हें 2018 से अपनी भूमिका में बने रहना है तो उन्हें एक और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाएगा।

क्रिकेट डॉट कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “ वैसे हम गोपनीय बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन अब हमें लगा कि इस मौके पर चीजों को सही करना महत्वपूर्ण है। अन्य झूठे दावों के बीच हम इस दावे को सिरे से खारिज करते हैं कि बैठक उग्र या गर्म थी और जस्टिन को अपनी भूमिका के लिए फिर से आवेदन करने के लिए कहा गया था। जस्टिन को इस साल के मध्य तक मुख्य कोच के रूप में अनुबंधित किया गया है और हमने लगातार यह सुनिश्चित किया कि उनकी भूमिका के भविष्य के बारे में चर्चा एशेज सीरीज के समापन के बाद शुरू होगी। पिछले शुक्रवार की बैठक पहली बार थी, जब हमें व्यक्तिगत रूप से मिलने, टीम की सफलता पर विचार करने और आगे की राह पर चर्चा करने का अवसर मिला। हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे और इसके पूरा होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे।"

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में 2018 के गेंद के साथ छेड़छाड़ कांड के मद्देनजर लैंगर को पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया था। ऑस्ट्रेलिया का अगला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज है, जिसके बाद पाकिस्तान का ऑल-फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) दौरा है।

सीए अगर लैंगर को बर्खास्त करता है तो क्रिकेट मूर्ख नजर आएगा: इयान हीली

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध में विस्तार करेगा क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा।

लैंगर का अनुबंध जून में खत्म होना है। उनकी अगुआई में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता और हाल में एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। वह भविष्य में अपनी भूमिका को लेकर सीए से बात कर रहे हैं।

हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘कोच किसी भी बड़े खिलाड़ी जितना महत्वपूर्ण नहीं होता....आप किसी सीनियर खिलाड़ी की तुलना में कोच को कहीं आसानी से बदल सकते हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो खेल मूर्ख की तरह नजर आएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे बर्खास्त करेंगे।’’


ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए अनुबंध के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी।हीली ने कहा, ‘‘वे उसे दो साल का अनुबंध देकर अपने साथ जोड़े रखना चाहते होंगे और वह अधिक समय का अनुबंध चाहता है, उसने संभवत: उन्हें बता दिया है कि वह क्या चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना पक्ष रख रहा होगा, जैसे कि वह चार साल का अनुबंध चाहता है और वे (सीए) कह रहे होंगे आपको चार साल नहीं मिल सकते, हम आपको दो साल दे सकते हैं और हम इसे तीन तक बढ़ा सकते हैं, क्या आप इसे स्वीकार करते हो?’’हीली ने कहा, ‘‘इन चीजों को लेकर गतिरोध हो सकता है लेकिन देखते हैं कि कारण क्या हैं।’’

कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार लिखा जा रहा है कि उग्र स्वभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं। माना जा रहा है कि इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी।

कोच लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने सही ठहराया

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल बढाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं ।

लैंगर के कोच रहते आस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया । क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा।कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निेंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है। लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं । उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है। इसमें कोई बुराई नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा।’’
ये भी पढ़ें
World games athlete of the year award, जीतने के बाद श्रीजेश ने खोले दिन के राज, बनना चाहते हैं कोच