मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Craig Briathwate to lead India against West Indies Test Series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जून 2023 (14:24 IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित की इंडीज ने, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारत के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित की इंडीज ने, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान - Craig Briathwate to lead India against West Indies Test Series
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए Cricket Westindies क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने  शुक्रवार को यहां टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज Craig Braithwate क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।शिविर एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा और टीम नौ जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी।

श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा।इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुरू होगी।
सीडब्ल्यूआई के ट्विटर पर लिखा, ‘‘ सीडब्ल्यूआई पुरुष चयन पैनल ने आज कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत के दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले तैयारी शिविर के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।’’

वेस्टइंडीज इस समय आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में खेल रहा है, इसलिए शिविर में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होगे। जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और काइल मायर्स शिविर का हिस्सा नहीं होंगे जबकि केवम हॉज, एलिक अथनाज और जेयर मैकएलिस्टर नये चेहरे हैं।वेस्टइंडीज की टीम नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में रहेगी।(भाषा)

टीम: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन।
ये भी पढ़ें
10 साल से लगातार 100 टेस्ट खेले अब चोट ऐसी लगी की पकड़ ली बैसाखी