शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyon arrives for the lord tests with the help of crunches
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2023 (18:31 IST)

10 साल से लगातार 100 टेस्ट खेले अब चोट ऐसी लगी की पकड़ ली बैसाखी

10 साल से लगातार 100 टेस्ट खेले अब चोट ऐसी लगी की पकड़ ली बैसाखी - Nathan Lyon  arrives for the lord tests with the help of crunches
Nathan Lyon suffers Calf injury Ashes के दूसरे टेस्ट में Australia के दमदार ऑफ स्पिनर Nathan Lyon जख्मी हो गए हैं और जिस तरह से वे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए योगदान देते आएं हैं, उनका जख्मी होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज में एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट Lords Cricket Ground, London में खेला जा रहा है और यह बात है इंग्लैंड की पहली इनिंग की जहाँ 37वें ओवर में Cameron Green की गेंद पर Ben Duckett का कैच लेने की कोशिश में दौड़ते समय  Nathan Lyon को दाहिने  पैर में चोट लगी। उनका दर्द देख फिजियो बुलाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।  जाते वक़्त वे लंगड़ाते हुए चलते दिखाई दिए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान एक बयान जारी कर बताया कि लियोन को चोट थोड़ी गंभीर है। इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे।
बयान के मुताबिक, ‘‘ इस मैच के समाप्त होने के बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी। श्रृंखला के बचे हुए मैचों में उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला इस मुकाबले के बाद होगा। ’’

लियोन शुक्रवार को बैसाखी के सहारे लॉर्ड्स पहुंचे और दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी उन्हें सांत्वना दी।लियोन के चोटिल होने से इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ तीन विशेषज्ञ गेंदबाज बच गये हैं। टीम में हरफनमौला कैमरून ग्रीन भी है जो मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। टीम के पास ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे कामचलाऊ स्पिनर का विकल्प है।

लियोन अगर अगले टेस्ट मैच से पहले चोट से नहीं उबरे में टीम में 22 साल के टॉड मरफी को मौका मिल सकती है। उन्होंने भारत के खिलाफ पदार्पण श्रृंखला में 14 विकेट लिये थे। मरफी ने इस दौरान विराट कोहली को चार बार आउट किया था।


Nathan Lyon के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण
 यह उनके जीवन के सबसे बड़े मैचों में से एक है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना लगातार 100वां टेस्ट मैच (100th Consecutive Match) खेल रहे हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बॉलर और छठे खिलाड़ी हैं।


Steve Smith को करनी पड़ी गेंदबाजी

Nathan की इंजरी के चलते आखरी ओवर ऑस्ट्रेलिया टीम के Vice Captain Steve Smith को करना पड़ा। Steve Smith ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 32वा शतक जड़ 416 का स्कोर खड़ा करने में मदद भी की थी।

दूसरे दिन के ख़त्म होने से पहले थके हुए तेज गेंदबाजों को राहत देने के लिए समाप्ति से ठीक पहले Steve ने संवाददाताओं से कहा, "उम्मीद है कि मुझे बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी।" स्टीव स्मिथ से ठीक पहले ट्रैविस हेड ने भी 5 ओवर की स्पिन डाली थी।दिन के ख़त्म होने के बाद Engalnd Team का स्कोर अपने 4 विकेट खोकर 278 है।