1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Woakes injures shoulder at cusp of stumps while fielding
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (13:55 IST)

ऋषभ पंत को बाहर करने वाला गेंदबाज चोटिल, अब तक डाले हैं 184 ओवर

वोक्स की चोट गंभीर लग रही है: एटकिंसन

Chris Woakes
ENGvsIND इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने कहा कि उनके साथी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की चोट अच्छी नहीं लग रही है जो भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन कंधे की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।गौरतलब है उनकी एक यॉर्कर से ऋषभ पंत को पैर में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था। वहीं पांचवे टेस्ट से वह बाहर हो गए थे।

गुरुवार को मैच के पहले दिन करुण नायर के शॉट पर बाउंड्री बचाने के प्रयास में वोक्स चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।वोक्स जब मैदान से बाहर गए तो उनका बायां हाथ स्वेटर में लिपटा हुआ था और वह दर्द से कराह रहे थे।
एटकिंसन ने बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। यह बहुत निराशाजनक है। यह श्रृंखला का आखिरी मैच है और जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो अच्छा नहीं लगता है। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।’’

वोक्स ने मौजूदा टेस्ट में अब तक 14 ओवर गेंदबाजी की है और 46 रन देकर केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट लिया है।क्रिस वोक्स इस सीरीज में अब तक सर्वाधिक 184 ओवर डाल चुके हैं। उनका बाहर होना इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट में बतौर गेंदबाज काफी खल सकता है।
वोक्स की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है जिसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, जिनमें कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं, जो कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

एटकिंसन ने पहले दिन 19 ओवरों में दो विकेट लिए और वह वोक्स की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालने के लिए आश्वस्त दिखे।उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि मुझे केवल एक ही मैच खेलना है, इसलिए मैं अपनी सीमाओं को थोड़ा बढ़ा सकता हूं।’’