1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Karun Nair and Sudarshan guides India past two hundred run mark
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (12:46 IST)

करुण और सुदर्शन ने भारत को 200 पार पहुंचाया पर इंग्लैंड ने झटके 6 विकेट (Video Highlights)

India
ENGvsIND करुण नायर (नाबाद 52) के साहसिक अर्धशतक और उनकी पिछले मैच के शतकधारी वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 88 गेंदों में 51 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन गुरूवार को संकट से उबरते हुए स्टंप्स तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए।

नायर का सीरीज का यह पहला अर्धशतक है। इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में घरेलू मैदान में तिहरा शतक बनाने के बाद यह उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्हें सुंदर से अच्छा साथ मिला जिन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 19 रन बना लिए हैं।

बारिश की बाधा के कारण खेल का समय बढ़ाया गया लेकिन नायर और सुंदर ने दृढ़ संकल्प के साथ खेलते हुए इस समय को सुरक्षित निकाल लिया।स्टंप्स के समय नायर 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 और सुंदर 45 गेंदों में दो चौकों के सहारे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बुरा दिन कहें भारत के लिए या कहें कि भारत ने पार स्‍कोर इस हरी पिच पर बनाकर एक फाउंडेशन सेट कर दिया है। अब यह तो कल ही देखने को मिलेगा। खैर, भारतीय टीम की ओर से करूण नायर ने एक लंबे अर्से बाद अर्धशतक लगा दिया है। हालांकि बारिश से प्रभावित दिन कई बल्‍लेबाज सेट होने के बाद आउट होते दिखे।

उम्‍मीद अभी भी वॉशी और नायर के ऊपर हैं। दिन के खेल के अंत तक भारत ने छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं, जबकि इंग्‍लैंड की ओर से बुरी खबर क्रिस वोक्‍स के लिए है जो चौका बचाने के चक्‍कर में अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं।भारत की तरफ से नायर के बाद साई सुदर्शन ने 108 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38, कप्तान शुभमन गिल ने 35 गेंदों में चार चौकों के सहारे 21 रन, ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन और ओपनर केएल राहुल ने 40 गेंदों में 14 रन बनाये हैं।

इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।
बारिश के चलते अंपायर्स ने लंच ब्रेक पहले लेने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (2) गस एटकिंसन के खिलाफ रिव्यू पर लेग बिफोर आउट करार दिए गए। राहुल (14) सेट ही हो रहे थे कि क्रिस वोक्स की गेंद पर पर्याप्त रूम होने के बावजूद उन्हें कट करने का खामियाजा उठाना पड़ा। हालांकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है और अगले सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। लेकिन लंच के बाद भारत के स्कोर में 11 रन जुड़े थे कि गिल एक आत्मघाती सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।

साई सुदर्शन चौथे विकेट के रूप में 101 के स्कोर पर आउट हुए। पिछले मैच के शतकधारी रवींद्र जडेजा इस बार नौ रन बनाकर स्लिप में लपके गए। ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन बनाये लेकिन छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 153 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद नायर और सुंदर के बीच अविजित साझेदारी ने फिर भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत को बाहर करने वाला गेंदबाज चोटिल, अब तक डाले हैं 184 ओवर