युजवेंद्र चहल से परेशान हुए क्रिस गेल, सोशल मीडिया पर दी यह धमकी...
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर काफी परेशान करते हैं और वे उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं। चहल सोशल मीडिया पर सबसे व्यस्त भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच वे सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर पहले से कहीं अधिक समय बिता रहे हैं।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल ने इंस्टाग्राम पर आयोजित एक सत्र में कहा, मैं गंभीरता से टिकटॉक से बोलूंगा कि आपको ब्लॉक करें। आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं। आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है।
गेल ने कहा कि हम चहल से थक चुके हैं। मैं तुम्हें अपने जीवन में फिर से नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में क्रिकेट सहित दूसरी खेल गतिविधियों पर रोक लगी है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ लाइव वीडियो सत्र के दौरान चहल को गंवार करार दिया था। कोहली ने कहा था, आपने टिकटॉक वीडियो देखा है? आपको युजवेन्द्र चहल का टिकटॉक वीडियो देखना चाहिए।
उन्होंने कहा, आपको विश्वास नहीं होगा यह आदमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और 29 साल का है। आप उसके वीडियो देखेंगे तो लगेगा पूरी तरह से गंवार है।(भाषा)