गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RCB के इस कदम से युजवेंद्र चहल हैरान, टि्वटर अकाउंट से हटाया नाम
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (11:16 IST)

RCB के इस कदम से युजवेंद्र चहल हैरान, टि्वटर अकाउंट से हटाया नाम

Yuzvendra Chahal | RCB के इस कदम से युजवेंद्र चहल हैरान, टि्वटर अकाउंट से हटाया नाम
विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल का नाम बदल दिया है। इस दौरान उसने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है। आरसीबी के इस कदम से न सिर्फ उसके प्रशंसक बल्कि, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान हैं।

खबरों के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम की ओर से उसके टि्वटर अकाउंट से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम अचानक हट जाने से वे हैरान हैं। न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने ट्वीट किया, अरे आरसीबी, यह क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गईं?

हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने अपने आधिकारिक ट्व‍िटर हैंडल का नाम बदल दिया है। आरसीबी ने अपना नाम बदलकर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया।

आरसीबी के इस कदम से उसके प्रशंसक भी हैरान हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी आईपीएल टीम ने अपना नाम बदलने के बारे में विचार किया हो। पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया था।
ये भी पढ़ें
T20 Match : इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की 1 रन की रोमांचक जीत, लुंगी एनगिडी के 30 रन पर 3 विकेट