शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Chris Gayle Pakistan Safe Stats Cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (20:03 IST)

क्रिस गेल का चौंकाने वाला बयान, पाकिस्तान दुनिया में सुरक्षित देशों में से एक

क्रिस गेल का चौंकाने वाला बयान, पाकिस्तान दुनिया में सुरक्षित देशों में से एक - West Indies Chris Gayle Pakistan Safe Stats Cricket
ढाका। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बिग हिटर बल्लेबाज क्रिस गेल ने पाकिस्तान को दुनिया में सुरक्षित स्थलों में से एक करार दिया जहां एक दशक के बाद टेस्ट क्रिकेट ने वापसी की है। 
 
टेस्ट खेलने वाले देशों ने 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के करीब श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। पिछले महीने श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम एक दशक पहले हुए हमले के बाद देश का दौरा करने वाली पहली शीर्ष टीम बनी। 
 
जब गेल से बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान पूछा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कितना सुरक्षित है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘पाकिस्तान इस समय दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। वे कहते हैं कि आपको राष्ट्राध्यक्ष जैसी कड़ी सुरक्षा मिलेगी जिसेस आप सुरक्षित हाथों में हैं। मेरा मतलब है कि आप बांग्लादेश में भी सुरक्षित हो।’ वह यहां बीपीएल में चटोग्राम चैलेंजर्स के लिए खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पुणे टी20 में श्रीलंका को जीत के लिए मिला 202 रनों का लक्ष्य