मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alzari Joseph Evin Lewis West Indies Cricket News ODI Series
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (18:42 IST)

जोसफ और लुईस ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत दिलाई

जोसफ और लुईस ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत दिलाई - Alzari Joseph Evin Lewis West Indies Cricket News  ODI Series
बारबाडोस। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ (32 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और ओपनर एविन लुईस के नाबाद 99 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
आयरलैंड की टीम 46.1 ओवर में 180 रन पर लुढ़क गई। 34 रन की अच्छी शुरुआत के बाद आयरलैंड ने 88 रन तक जाते जाते अपने छह विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर लॉरकन टकर ने 68 गेंदों में 31 रन और मार्क एडेयर ने 34 गेंदों में 29 रन बनाए। ओपनर गैरेथ डेलानी ने 19 और अंतिम 2 बल्लेबाजों बैरी मैककार्थी ने 13 तथा ब्याएड रैंकिन ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के स्कोर में 19 अतिरिक्त रन भी रहे। 
 
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ ने 32 रन पर 4 विकेट, शेल्डन कोट्रेल ने 39 रन पर 2 विकेट और हेडन वॉल्श ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। कैरेबियाई ओपनर एविन लुईस ने 99 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की मैच विजयी पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
शाई होप ने 13, ब्रैंडन किंग ने 20, निकोलस पूरन ने 17 और रोस्टन चेज ने 19 रन बनाए। अल्जारी जोसफ को उनके 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें
Team India के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आर्थर ने कही बड़ी बात...