सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle retires from List A Cricket
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (19:05 IST)

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अचानक लिस्ट 'ए' क्रिकेट से संन्यास लिया

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अचानक लिस्ट 'ए' क्रिकेट से संन्यास लिया - Chris Gayle retires from List A Cricket
ब्रिजटाउन। दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज विंडीज के क्रिस गेल ने अपनी घरेलू टीम जमैका के लिए आखिरी लिस्ट 'ए' मैच खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोंककर लिस्ट 'ए' क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
 
गेल ने सुपर 50 मुकाबले में जमैका की तरफ से अपना आखिरी लिस्ट 'ए' मैच खेला। उन्होंने बारबाडोस के खिलाफ शानदार शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई और लिस्ट 'ए' क्रिकेट को अलविदा कहा। गेल ने 114 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
 
39 वर्षीय गेल का यह लिस्ट 'ए' में 27वां शतक था। गेल के शतक के बावजूद जमैका की टीम 226 रनों पर आउट हो गई, लेकिन उसने बारबाडोस को 193 रनों पर ही समेटकर 33 रनों से मैच जीत लिया। गेल ने शतक के अलावा मैच में 1 विकेट भी हासिल किया। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
 
विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह जमैका के लिए उनका आखिरी लिस्ट 'ए' मैच होगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे जमैका के लिए एक चार दिवसीय मुकाबले में खेलेंगे, जो उनके देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा।
 
गेल के आखिरी लिस्ट 'ए' मैच को देखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जमैका और बारबाडोस के खिलाड़ियों ने एकसाथ मिलकर इस दिग्गज खिलाड़ी को सम्मान दिया। गेल ने लिस्ट 'ए' में अपना पदार्पण 1998-99 में किया था। उन्होंने लिस्ट 'ए' में 356 मैच खेले और 12,436 रन बनाए जिनमें 27 शतक और 65 अर्द्धशतक शामिल थे।
 
मैच से पहले ही क्रिस गेल ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि बारबाडोस के खिलाफ जमैका की तरफ से यह उनका आखिरी मैच होगा। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे गेल को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
 
मैच के बाद गेल ने कहा कि जमैका के लिए आखिरी 50 ओवर के मुकाबले में शतक लगाने बहुत ही सुखद रहा। मैं हमेशा ही ऐसा ही कुछ करने की सोचा करता था। टीम को जीत दिलाना इसे और भी खास बनाता है। गेल ने साथ ही कहा कि अपने देश की तरफ से खेलना हमेशा ही खुशी देता है। मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। मैं साथ ही उनका शुक्रगुजार हूं कि 39 साल की उम्र में यहां खड़ा हूं और जमैका के लिए आखिरी मैच में शतक बना पाया।
 
उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और यह व्यक्तिगत तौर पर काफी बड़ी उपलब्धि है। अब मेरा परिवार मेरे साथ है। उनके साथ जितना संभव हो, उतना वक्त बिताना चाहूंगा और मैं बच्चों को बड़ा होते देखना चाहता हूं।