गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies Test Match
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (15:02 IST)

India vs West Indies : राजकोट टेस्ट में बड़ी जीत, भारत ने पारी और 272 रनों से विंडीज को हराया

India vs West Indies : राजकोट टेस्ट में बड़ी जीत, भारत ने पारी और 272 रनों से विंडीज को हराया - India-West Indies Test Match
राजकोट। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (37 रन पर चार विकेट) की जबरदस्त गेंदबाज़ी के बाद विंडीज की पहली पारी पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 181 के स्कोर पर ही ढेर हो गई, जबकि दूसरी पारी में विंडीज को भारत ने 196 रन पर समेट दिया। भारत ने विंडीज को पारी और 272 रनों से हराया।


टेस्‍ट में भारत की यह सबसे बड़ी पारी से जीत है। इससे पहले बैंगलोर में इसी साल उन्‍होंने अफगानिस्‍तान को पारी और 262 रन से हराया था। 2007 में भारत को टेस्‍ट में सबसे बड़ी जीत बांग्‍लादेश पर मिली थी। टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को पारी और 239 रन से हराया था।


* जडेजा ने वेस्‍टइंडीज को आखिरी झटका देकर भारत को सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दिला दी है। जडेजा की गेंद पर ग्रेबिएल बड़ा शॉट खेलना बैठे और गेंद सीधे कुलदीप यादव के हाथों में चली गई। भारत ने पारी और 272 रन ने मुकाबला जीता।
 
* लुइस के विकेट के अगले ही पल भारत को आखिरी विकेट मिल सकता था, लेकिन सिली पॉइंट पर शॉ के हाथों से कैच छूट गया।
 
* 49 ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने भारत को 9वीं सफलता दिला दी। जउेजा ने लुइस को एलबीडब्‍ल्‍यू किया। लुइस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर।

 
विंडीज का आठवां विकेट गिरा
देवेन्‍द्र बिशू 9 रन पर अश्‍विन की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच दे बैठे।
चायकाल तक विंडीज ने 44.0 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं।

 
विंडीज का सातवां विकेट गिरा
कीमो पॉल 15 रन पर रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर उमेश यादव कैच दे बैठे।
विंडीज ने 40.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। 
 
 
* किरोन पॉवेल 83 रन बनाकर आउट। विंडीज का स्‍कोर 35.4 ओवर में 151/6
* विंडीज दूसरी पारी 144/5 (34 ओवर), किरेन पॉवेल 79 और शेन डोव्रिच 2 क्रीज पर।
* रोस्टन चेस 20 रन बनाकर आउट। विंडीज का स्‍कोर 29.3 ओवर में 138/5 
 
*इस वक्त विंडीज ने चार विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रोस्टन चेस और किरोन पॉवेल हैं।
 
*कुलदीप यादव ने शिमरेन हेमीमीर दो आउट करने के बाद तीसरी गेंद पर ही सुनील अंबरीश को भी पवेलियन भेज दिया। सुनील अंबरीश खाता भी नहीं खोल सके। विंडीज ने चौथा विकेट भी 97 रन पर खो दिया।
 
 
*कुलदीप यादव ने शिमरेन हेमीमीर को चलता किया। उनको केएल राहुल ने कैच आउट किया। शिमरेन हेमीमीर ने 11 रनों का योगदान दिया। विंडीज का तीसरा विकेट 97 रन पर गिरा।
 
 
*कुलदीप यादव ने होप को 17 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। गेंद टर्न होकर पैड पर आई लेकिन होप ने पैरों का इस्तेमाल किए बिना खेलना चाहा और वे एलबीडब्ल्यू हो गए। विंडीज ने दूसरा विकेट 79 रन पर गिरा।
 
 
* लंच ब्रेक तक विंडीज ने 9.0 ओवर में एक विकेट खोकर 33 रन बनाए। लंच ब्रेक के समय किरोन पावेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शाई होप को अभी खाता खोलना है।
 
*क्रेग ब्रेथवेट 10 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की बोल पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे।
*विंडीज ने 8.0 ओवर में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए।
 
 
*क्रेग ब्रेथवेट 6 रन बानकर और किरोन पॉवेल 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
*विंडीज का स्‍कोर 7.0 ओवर में बगैर किसी विकेट के 28 रन।
 
*विंडीज को फॉलोऑन। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किरोन पावेल विंडीज की दूसरी पारी शुरू करने आए हैं। भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं।
 
#
*विंडीज का दसवां विकेट भी गिरा
शानॉन गेब्रिएल एक रन बनाकर अश्विन की गेंद पर स्टम्पिंग।
विंडीज ने 48.0 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए।
 
 
विंडीज का नौवां विकेट गिरा
शेरमेन लुईस बिना रन बनाए अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
विंडीज का स्‍कोर 43.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन।
 
 
विंडीज का आठवां विकेट गिरा
रोस्टन चेस 53 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
विंडीज का स्‍कोर 43.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन
 
 
विंडीज का सातवां विकेट गिरा
केमो पॉल 47 रन बनाकर आउट
विंडीज का स्‍कोर 39 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन
 
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन विंडीज की टीम पहली पारी में 48 ओवर पर ही 181 रन पर ऑल आउट हो गई। उसका ओपनिंग क्रम पूरी तरह विफल रहा और उसने 94 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान