शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. chief selector chetan sharma resigns
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (12:12 IST)

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में किया था बड़ा खुलासा

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में किया था बड़ा खुलासा - chief selector chetan sharma resigns
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया था कि भारतीय क्रिकेटर इंजेक्शन लेते हैं और 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं।
 
शर्मा ने कहा था कि नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स देते हैं ताकि उन्हें बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके।
 
शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी। उन्हें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया थे। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया था।
 
बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था।
चित्र सौजन्य : चेतन शर्मा ट्विटर अकाउंट
ये भी पढ़ें
पुजारा को 100वें टेस्ट पर भारतीय टीम से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, खिलाड़ियों से मिली बधाईयां (Video)