शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara's cancellation of contract with Gloucestershire due to Covid-19
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (19:50 IST)

Covid-19 के कारण चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ करार रद्द हुआ

Corona Virus
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ काउंटी चैंपियनशिप के पहले छह मैचों के लिए करार कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया। 
 
32 वर्ष के इस भारतीय खिलाड़ी ने 77 टेस्ट में 48.66 के औसत से 5840 रन बनाए हैं, उन्हें क्लब के पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था। 
 
हालांकि ग्लूस्टरशर ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यह अनुबंध अब रद्द हो गया है जिसके कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक सभी पेशेवर क्रिकेट को निलंबित कर दिया है। 
 
क्लब ने बयान में कहा, ‘हमें अब 2020 सत्र में ग्लूस्टरशर के लिए चेतेश्वर पुजारा को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। जैसा कि आप वाकिफ होंगे कि मई 2020 के अंत तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। 
 
कोविड-19 महामारी जिस तरह पूरी दुनिया में फैल रही है, हमें समझना होगा कि क्रिकेट के बिना यह समय और आगे तक बढ़ सकता है।’पुजारा इससे पहले इंग्लैंड में डर्बीशर, यार्कशर और नाटिघंमशर के लिए खेल चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से अभ्यास कर रहे हैं लाबुशेन