Corona virus से जंग में जुटे देशवासी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की तारीफ
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से जंग में हर देशवासी शामिल है। हर व्यक्ति अपने स्तर पर अपने कर्तव्य को निभा रहा है।
चाहे वह पुलिसकर्मी हो, मेडिकल टीम हो या फिर सरकार महकमे से जुड़े लोग। हर कोई नाजुक हालातों में अपने कर्तव्यों को निभा रहा है।
21 दिन के लॉकडाउन में कुछ लोग मानव सेवा का कार्य भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में की है।
प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।
इसी के जवाब में बहुत से लोगों ने बताया कि वे कैसे लोगों तक मदद सहायता कर रहे हैं।
कुछ लोग पुलिसकर्मियों को चाय, नाश्ता और खाना खिला रहे हैं। इनके प्रयासों को भी प्रधानमंत्री ने सराहा है।
कुछ लोग सड़कों पर भटके लोगों की सहायता कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इसकी प्रशंसा की है।